script

Pro Kabaddi league : बेंगलुरू और पटना का मैच टाई, गुजरात ने जयपुर को 33-31 से दी मात

locationनई दिल्लीPublished: Dec 20, 2018 10:18:21 am

Submitted by:

Siddharth Rai

ऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी बेंगलुरू की 20 मैचों में यह दूसरा टाई है। पहले नंबर पर कायम बेंगलुरू के अब 72 अंक हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के पहले हाफ में कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

pkl

Pro Kabaddi league : बेंगलुरू और पटना का मैच टाई, गुजरात ने जयपुर को 33-31 से दी मात

नई दिल्ली। कप्तान प्रदीप नरवाल के 17 अंकों के बावजूद पटना पाइरेट्स को यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में बुधवार को बेंगलुरू बुल्स से 40-40 से टाई खेलना पड़ा। पटना का यह 20 मैचों में यह दूसरा टाई मैच है। उसके अब 55 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में दूसरे नंबर पर हैं।

वहीं, प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी बेंगलुरू की 20 मैचों में यह दूसरा टाई है। पहले नंबर पर कायम बेंगलुरू के अब 72 अंक हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के पहले हाफ में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पटना की टीम पहले 10 मिनट तक 10-9 से आगे रही, लेकिन बेंगलुरू ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए पहला हाफ 20-11 से अपने पक्ष में कर लिया। दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में पटना ने बेंगलुरू को ऑलआउट कर स्कोर 21-21 से बराबर कर दिया। 10वें मिनट में रोहित कुमार ने सफल रेड के जरिए बेंगलुरू को आलआउट होने से बचा लिया और स्कोर 29-29 से बराबरी पर ला दिया। रोहित ने 11वें मिनट में भी बेंगलुरू को आलआउट होने से बचाया और स्कोर को 32-30 कर दिया, लेकिन 13वें मिनट में वह ऐसा नहीं कर सके और पटना ने बेंगलुरू को आलआउट कर दिया। इस समय पटना स्कोर 35-34 का था। अंतिम मिनट में बेंगलुरू 40-37 से आगे थी और इसके बाद पटना ने लगातार तीन अंक लेकर मैच 40-40 से टाई करा दिया।

बेंगलुरू के लिए रोहित कुमार ने 16 और पवन सहरावत ने आठ अंक हासिल किए। टीम को रेड से 26, टैकल से 11, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक भी मिले। पटना की ओर से प्रदीप ने सबसे ज्यादा 17 अंक लिए। उन्होंने इसके साथ ही इस सीजन में अपने 200 रेड प्वाइंटस भी पूरे कर लिए। विकास काले को चार अंक मिला। टीम को रेड से 26, टैकल से सात, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक भी मिले।

गुजरात ने जयपुर को 33-31 से दी मात
मजबूत डिफेंस के दम पर गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने यपुर पिंक पैंथर्स को 33-31 से हरा दिया। जोन-ए से प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी गुजरात की 21 मैचों में यह 16वीं जीत है। वह 88 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है। गुजरात की यह लगातार पांचवीं जीत है। दूसरी तरफ प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी जयपुर की 20 मैचों में यह 12वीं हार है। वह 40 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

गुजरात की टीम ने यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में 17-10 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में हालांकि आठवें मिनट में जयपुर ने गुजरात को ऑलआउट कर स्कोर 22-26 कर दिया। उसने आखिरी मिनट में 31-32 का स्कोर कर दिया था, लेकिन फिर गुजरात ने आखिरी के 20 सेकेंड में एक अंक और लेकर 33-31 से मैच जीत लिया। गुजरात की ओर से के प्रपंजन ने 11 और सचिन ने आठ अंक लिए। टीम को रेड से 21, टैकल से आठ और आलआउट से चार अंक भी मिले। जयपुर के लिए अजिंक्य पवार ने नौ और संदीप धुल ने छह अंक लिए। टीम को रेड से 18, टैकल से आठ, आलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक भी मिले।

ट्रेंडिंग वीडियो