scriptतस्वीरों में देखें, वुशू में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाने वाली पूजा के पंच | Patrika News
अन्य खेल

तस्वीरों में देखें, वुशू में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाने वाली पूजा के पंच

9 Photos
7 years ago
1/9
पूजा कादियान ने कजान में चल रही 14वीं वुशू विश्व चैंपियनशिप में देश को पहली बार गोल्ड मेडल जिताने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
2/9
कादियान के इस प्रदर्शन से भारत ने बुधवार को कुल 5 पदक अपने खाते में शामिल किए। प्रतियोगिता में 15 पदक जीतकर चीन पहले नंबर पर बना हुआ है, जबकि ईरान 8 पदकों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहा है।
3/9
बता दें कि पूजा कादियान सेंट्रल रिजर्व सिक्योरिटी फोर्स (सीआरपीएफ) में तैनात है।
4/9
इतिहास रचने वाले फाइनल मैच में पूजा ने रूस की एवेजेनिया स्टेपानोवा को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
5/9
पूजा 75 किग्रा महिला सांडा कैटेगरी में उतरी थीं और फाइनल में रूसी खिलाड़ी पर भारी पड़ गईं।
6/9
इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मैच में मिस्र की हेबा अब्देलकादेर को 2-0 से रौंदा था।
7/9
मुकाबला जीतने के बाद मेडल के साथ पूजा कादियान।
8/9
रूसी स्टार को मात देने के बाद पूजा को विजेता घोषित करते रेफरी।
9/9
पूजा की इस जीत की बदौलत भारत ने पहली बार वुशू विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के दर्शन करने का श्रेय हासिल किया।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.