अन्य खेल

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रचने से एक कदम दूर पीवी सिंधु

दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक कुल 15 बार हुए आमना-सामना।

Aug 25, 2019 / 01:35 pm

Manoj Sharma Sports

भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु रविवार को वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। खिताबी मुकाबले में सिंधु का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा।

गोल्ड जीती तो इतिहास रच देंगे सिंधु

पीवी सिंधु अगर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीत लेती हैं तो वह इतिहास रच देंगी। वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी होंगी। सिंधु की वर्तमान फार्म देखते हुए लगता है कि वे इस बार ओकुहारा को हराने में कामयाब रहेंगी।

सिंधु-ओकुहारा जब-जब हुईं आमने-सामने

पांचवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु और तीसरी वरीयता प्राप्त नोजोमी ओकुहारा के बीच अब तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें सिंधु का करियर रिकॉर्ड 8-7 का है। वहीं अगर इन दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो इनमें सिंधु का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय खिलाड़ी ने 3 बार जीत दर्ज की तो वहीं ओकुहारा 2 बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

पीवी सिंधु की कामयाबी के लिए उनके साथी खिलाड़ियों साइना नेहवाल, एचएस प्रणॉय और साईं प्रणीत ने शुभकामनाएं दी है।

Home / Sports / Other Sports / वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रचने से एक कदम दूर पीवी सिंधु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.