
दोहा। कतर फुटबॉल टीम के खिलाड़ी अब्देलकरीम हसन को मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में पांच महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
एशिया के साल के मौजूदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले करीम पर एशियन चैंपियंस लीग सेमीफाइनल मुकाबले में उनके दुर्व्यवहार के कारण यह निलंबन लगाया गया है।
इस साल एएफसी एशियन कप का खिताब जीतने वाली कतर टीम का हिस्सा रहे करीम को एक अक्टूबर को दोहा में सऊदी क्लब अल हिलाल के खिलाफ मिली 1-4 की हार के मैच में पीला कार्ड दिखाया गया था।
करीम उस मैच में अल साद क्लब के लिए खेल रहे थे और पीला कार्ड दिखाने के बाद वह काफी आक्रामक हो उठे थे। इस पर मैच के 35वें मिनट में उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया था।
करीम पर लगा निलंबन 21 अक्टूबर से शुरू हो गया है और अब वह अगले साल मार्च तक होने वाले एएफसी क्लब के मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
Published on:
24 Oct 2019 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
