scriptReal Kabaddi League Season 3 Jaipur Jaguar Aravali Eagles Singh Surma and Shekhawati Kings in semi finals | Real Kabaddi League Season 3: जयपुर जगुआर, अरावली ईगल्स, सिंह सूरमा और शेखावाटी किंग्स सेमीफाइनल में | Patrika News

Real Kabaddi League Season 3: जयपुर जगुआर, अरावली ईगल्स, सिंह सूरमा और शेखावाटी किंग्स सेमीफाइनल में

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 08:31:26 am

Submitted by:

lokesh verma

Real Kabaddi League Season 3: जयपुर जैगुआर और अरावली ईगल्स के बीच होगा पहला सेमीफाइनल और दूसरे में सिंघ सूरमा और शेखावाटी किंग्स के बीच होगी भिड़ंत।

kabaddi.jpg
जयपुर जगुआर, अरावली ईगल्स, सिंह सूरमा और शेखावाटी किंग्स सेमीफाइनल में।
Real Kabaddi League Season 3: रियल कबड्डी लीग सीजन 3 के सातवें दिन की शुरुआत जोरदार रही और सभी 4 सेमीफाइनल स्थानों पर कब्जा हो गया। सिंह सूरमा और मेवाड़ मोंक्स के बीच पहला गेम कुछ कम शानदार नहीं था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच केवल 1 अंक का अंतर था। सिंह सूरमा के भरोसेमंद हेमंत चौहान ने वही किया जो उनसे अपेक्षित था, जो दोनों टीमों के बीच अंतर कारक साबित हुआ क्योंकि सिंह सूरमा ने मेवाड़ मोंक्स को 1 अंक से हरा दिया, अंतिम स्कोर 41-40 था, इस जीत ने उन्हें सेमीफाइनल भी दिला दिया। -अंतिम बर्थ. मेवाड़ मोंक्स के जतिन शर्मा, जिन्होंने मैन ऑफ द मैच भी जीता, ने 20 अंकों के साथ शीर्ष स्कोर किया, लेकिन अपनी टीम को जीत की रेखा तक नहीं ले जा सके।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.