scriptReal Kabaddi Season Aravalli Eagles defeated Bikana Riders, Mewar Monks registered their first win. | Real Kabaddi Season 3: अरावली ईगल्स ने बीकाना राइडर्स को हराया, मेवाड़ मोंक्स ने दर्ज़ की पहली जीत | Patrika News

Real Kabaddi Season 3: अरावली ईगल्स ने बीकाना राइडर्स को हराया, मेवाड़ मोंक्स ने दर्ज़ की पहली जीत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2023 08:07:30 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

जयपुर जगुआर और शेखावाटी किंग्स के बीच आखिरी मैच रोमांचक ड्रा पर समाप्त हुआ, जिसमें दोनों टीमें 36 अंकों के साथ बराबरी पर थीं। पूरे मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही, जिसमें दोनों टीमों ने असाधारण खेल कौशल और कौशल का प्रदर्शन किया।

real_kabaddi.jpg

Real Kabaddi Season 3: रियल कबड्डी लीग सीज़न 3 के पांचवें दिन रोमांचक मैच देखने को मिले। पहले गेम में लीग लीडर बिकाना राइडर्स का मुकाबला अरावली ईगल्स से हुआ, जो समान अंकों के साथ लीग में दूसरे स्थान पर रहे। यह मैच एक कड़ा मुकाबला था जो अरावली ईगल्स की बिकाना राइडर्स पर 55-46 के अंतिम स्कोर के साथ जीत के साथ समाप्त हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.