scriptजीका वायरस से डरकर रियो ओलंपिक से हटे महान गोल्फर रोरी मैक्लॉराय | Rory McIlroy Says He Won't Attend Olympics Over Zika Concerns | Patrika News

जीका वायरस से डरकर रियो ओलंपिक से हटे महान गोल्फर रोरी मैक्लॉराय

Published: Jun 24, 2016 02:13:00 pm

महान गोल्फर रोरी मैक्लॉराय ने आयरलैंड की ओलंपिक पदक की उम्मीद को करारा झटका देते हुए कहा कि वे जीका वायरस के डर से रियो खेलों में भाग नहीं लेंगे

Rory McIlroy

Rory McIlroy

लंदन। महान गोल्फर रोरी मैक्लॉराय जीका वायरस से डरकर रियो ओलंपिक में भाग नहीं लेंगे। इससे आयरलैंड की रियो ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद को करारा झटका लगा। 27 वर्षीय मैक्लॉराय ने कहा, मैंने सोच विचार के बाद अपना नाम रियो डी जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक खेलों से हटने का फैसला किया है। 

मैंने अपने करीबी लोगों से बात की। इसे बाद मैंने महसूस किया कि मेरा और परिवार का स्वास्थ्य किसी भी चीज से महत्वपूर्ण है। हालांकि जीका वायरस के इंफेक्शन का खतरा काफी कम माना जा रहा है लेकन यह जोखिम है और मैं यह जोखिम उठाने को तैयार नहीं हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो