तात्याना हर्ड: लॉकडाउन में घर चलाने के लिए की सुपरमार्केट में नौकरी, अब इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने का दारोमदार
जयपुरPublished: Nov 04, 2022 08:00:08 am
महिला रग्बी विश्व कप में इंग्लैंड की तात्याना ने किया है शानदार प्रदर्शन। सेमीफाइनल में शनिवार को इंग्लैंड का कनाडा से होगा सामना।


तात्याना हर्ड: लॉकडाउन में घर चलाने के लिए की सुपरमार्केट में नौकरी, अब इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने का दारोमदार
ऑकलैंड. तीन साल पहले तक तात्याना हर्ड सुपरमार्केट में एक मामूली नौकरी करती थीं, कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो चुकी थीं। ऐसे में तात्याना के लिए सुपरमार्केट की नौकरी ही आजीविका का एकमात्र सहारा थीं। हालांकि उन्होंने ट्रेनिंग नहीं छोड़ी थी और तड़के तीन बजे से 10 बजे तक शिफ्ट करने के बाद वे रग्बी मैदान में अभ्यास के लिए पहुंच जाती थी। इसी कड़ी मेहनत के दम पर 27 साल की तात्याना इंग्लैंड की महिला रग्बी टीम में जगह बनाने में सफल रहीं। अब उनका लक्ष्य अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताना है। इंग्लैंड की टीम शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा से भिड़ेगी।