scriptBadminton : कोरिया ओपन के अगले दौर में सायना, बाहर हुए समीर | Saina Nehwal cruise to the next round of Korean open | Patrika News

Badminton : कोरिया ओपन के अगले दौर में सायना, बाहर हुए समीर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 26, 2018 05:46:46 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

सायना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने पहले दौर में दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी किम ह्यो मिन को सीधे गेमों में 40 मिनटों में 21-12, 21-11 से मात दी। सायना का सामना मिन से दूसरी बार हुआ। इससे पहले, दोनों 2015, ऑल इंग्लैंड ओपन में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी ने मिन को मात दी थी।

saina

Badminton : कोरिया ओपन के अगले दौर में सायना, बाहर हुए समीर

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जहां एक ओर कोरिया ओपन के अगले दौर में प्रवेश किया है, वहीं पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा को हारकर बाहर होना पड़ा। इसके अलावा, भारत की 16 वर्षीया बैडमिंटन खिलाड़ी वैष्णवी रेड्डी को भी उनके पहले दौर में हार मिली।
सायना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने पहले दौर में दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी किम ह्यो मिन को सीधे गेमों में 40 मिनटों में 21-12, 21-11 से मात दी। सायना का सामना मिन से दूसरी बार हुआ। इससे पहले, दोनों 2015, ऑल इंग्लैंड ओपन में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी ने मिन को मात दी थी।
प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना दक्षिण कोरिया की क्वालीफायर खिलाड़ी किम गा इयून से होगा। वर्ल्ड नम्बर-22 समीर को डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन ने मात दी। समीर को वर्ल्ड नम्बर-17 एंटोनसेन ने एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-15, 16-21, 7-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। समीर और एंटोनसेन का सामना अब तक दो बार हो चुका है। दोनों ने एक-एक बार एक-दूसरे पर जीत हासिल की है। हालांकि, तीसरे मैच में डेनमार्क के खिलाड़ी बाजी मारने में सफल रहे।
इसके अलावा, महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-53 वैष्णवी को अमेरिका की वर्ल्ड नम्बर-12 झांग बेवेई ने 19 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-10, 21-9 से मात देकर बाहर किया। वैष्णवी का सामना झांग से दूसरी बार हो रहा था। इससे पहले, इसी साल इंडिया ओपन में उनका सामना अमेरिकी खिलाड़ी से हुआ था। इसमें भी वैष्णवी को हार का सामना करना पड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो