अन्य खेल

सौरव ने चीनी खिलाड़ी को दिखाए दिन में तारे, जीता वियतनाम ओपन

सौरभ जियांग को इसी साल आयोजित हुए हैदराबाद ओपन और कोरिया ओपन में भी हरा चुके हैं

Sep 15, 2019 / 03:31 pm

Manoj Sharma Sports

वियतनाम। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक सौरभ वर्मा ने वियतनाम ओपन में पुरुषों के एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है। सौरव के लिए यह साल काफी अच्छा गुजर रहा है इस साल वे कई बड़े टूर्नामेंट्स में जीत दर्ज कर चुके हैं।

बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें नंबर के स्थान पर काबिज सौरव ने फाइनल मैच में रविवार को चीन के खिलाड़ी सुन फेई जियांग को हराकर खिलाब जीता। भारतीय खिलाड़ी ने तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को 21-12, 17-21, 21-14 से शिकस्त दी। जियांग वर्ल्ड रैंकिंग में 68वें नम्बर के खिलाड़ी हैं।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच कुल एक घंटे और 12 मिनट तक चला। इन दोनों के बीच यह तीसरा मुकाबला था। इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में सौरभ ही जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे। सौरभ ने जियांग को इसी साल आयोजित हुए हैदराबाद ओपन और कोरिया ओपन में हराया था।

Home / Sports / Other Sports / सौरव ने चीनी खिलाड़ी को दिखाए दिन में तारे, जीता वियतनाम ओपन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.