script

टेबल टेनिस : कतर ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में शरथ और साथियान

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2018 03:47:37 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

शरथ ने गुरुवार रात को खेले गए मैच में जापान के कोकी निवा को 8-11, 11-9, 11-8, 14-12, 11-9 से मात दी।

robot table tennis tutor,Table tennis,table tennis under 12 champion,table tennis india,sarath kamal,robot table tennis tutor,Table tennis,table tennis under 12 champion,table tennis india,sarath kamal,
नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल और जी. साथियान ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर प्लेटिनम कतर ओपन में पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शरथ ने गुरुवार रात को खेले गए मैच में जापान के कोकी निवा को 8-11, 11-9, 11-8, 14-12, 11-9 से मात दी।
प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
इसके अलावा, साथियान ने भी जापान के ही खिलाड़ी युया ओशिमा को 6-11, 11-5, 2-11, 10-12, 12-10, 11-4, 11-8 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। साथियान ने अपने एक बयान में कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह मैच जीता। विशेषकर पांचवें पड़ाव में पीछे होने के बाद।” साथियान के लिए इस टूर्नामेंट के अंतिम-16 दौर का मैच काफी मुश्किल होने वाला है। इस मैच में उनका सामना जापान के खिलाड़ी तोमोकाजु हारिमाटो से होगा।
इससे पहले किसी मैच में नहीं हराया निवा को
शरथ ने अपने एक बयान में कहा, “मैंने निवा को इससे पहले किसी मैच में नहीं हराया। पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में मुझे तीन मैच अंक हासिल हुए थे और मैं हार गया था। निवा को हराने का एक ही तरीका था और वह था अपनी ताकत का इस्तेमाल करना और कुछ खतरे उठाना। रैली वाले मैचों में उनके खिलाफ जीत पाना असंभव है। मैंने इस मैच के दौरान थोड़ा धीमा होकर खेलने की कोशिश की।”

ट्रेंडिंग वीडियो