scriptTokyo Olympics 2020 : श्रीशंकर और इरफान को ओलंपिक के लिए मिली हरी झंडी | Sreeshankar and Irfan given go-ahead for Olympics | Patrika News

Tokyo Olympics 2020 : श्रीशंकर और इरफान को ओलंपिक के लिए मिली हरी झंडी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2021 05:27:52 pm

Tokyo Olympics 2020: एएफआई की चयन समिति की आपात बैठक के बाद बाद लंबी कूद एथलीट मुरली श्रीशंकर और पैदल चाल एथलीट केटी इरफान को खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है।

murali_sreeshankar.jpg

नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शुक्रवार को लंबी कूद एथलीट मुरली श्रीशंकर और 20 किमी पैदल चाल एथलीट केटी इरफान का नाम टोक्यो ओलंपिक से नहीं हटाने का फैसला किया। एएफआई की चयन समिति आपात बैठक के बाद इस नतीजे पर पहुंची है। गत 21 जुलाई को हुए फिटनेस ट्रायल्स में श्रीशंकर ने 7.48 मीटर का जम्प किया था। 22 वर्षीय एथलीट ने 8.26 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।

यह खबर भी पढ़ें:—Tokyo Olympics 2020: गोल्ड मेडल जीतने वालों को 75 लाख रुपए देगा भारतीय ओलंपिक संघ

दूसरी तरफ इरफान जिन्होंने मार्च 2019 में एशियन पैदल चाल चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था, उन्होंने आखिरी बार इस साल मार्च में पैदल चाल नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था जहां वह रेस पूरी नहीं कर सके थे। मई में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे।

इस बारे में मजबूत राय बनी थी कि इन दोनों एथलीटों के ट्रायल्स के दौरान बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के बाद इनके नाम हटा दिए जाने चाहिए, लेकिन समिति ने माना कि ट्रायल्स फॉर्म के बजाए फिटनेस की आंकलन के लिए कराए गए थे। इसका सार यही है कि बैठक में सर्वसम्मति से इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से नहीं निकालने का निर्णय लिया गया।

यह खबर भी पढ़ें:— tokyo olympics 2020 : आतिशबाजी के बीच टोक्यो ओलंपिक का आगाज

इरफान का यह दूसरा ओलंपिक होगा, वह इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं जहां वह 10वें नंबर पर रहे थे। श्रीशंकर का हालांकि यह पहला ओलंपिक होगा। टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड इवेंट 30 जुलाई से शुरू होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो