scriptअजलान शाह हॉकी: गोंजालो पीलाट का शानदार हैट्रिक, अर्जेटीना ने भारत को 3-2 से हराया | sultan azlan shah cup: argentina defeated india by 3-2 in first match | Patrika News
अन्य खेल

अजलान शाह हॉकी: गोंजालो पीलाट का शानदार हैट्रिक, अर्जेटीना ने भारत को 3-2 से हराया

27वें सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट में भारत की भिड़ंत वर्ल्ड नम्बर-2 अर्जेटीना के साथ हुई। जिसमें अर्जेटीना ने भारत को 3-2 के अंतर से मात दिया।

Mar 04, 2018 / 08:27 am

Prabhanshu Ranjan

hockey

नई दिल्ली। मलेशिया के इपोह में खेली जा रही अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भारत को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को 27वें सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट में भारत की भिड़ंत वर्ल्ड नम्बर-2 अर्जेटीना के साथ हुई। जिसमें अर्जेटीना ने भारत को 3-2 के अंतर से मात दिया। इस मैच में गोंजालो पीलाट ने शानदार हैट्रिक पूरी की। जिसके दम पर अर्जेटीना ने वर्ल्ड नम्बर-6 भारत को पराजित किया। चौथे क्वार्टर में बारिश के कारण कुछ समय तक मैच बाधित भी रहा था।

13वें मिनट में हुआ पहला गोल –
अर्जेटीना ने मैच की अच्छी शुरुआत की। 13वें मिनट में गोंजालो ने पेनाल्टी कार्नर के अवसर को भुनाया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दी। इसके बाद 24वें मिनट को अर्जेटीना को एक और पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ। इस पर भी गोंजालो ने बिना कोई गलती किए अपनी हॉकी स्टिक से गेंद को भारत के गोल पोस्ट पर पहुंचाया और अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त दी। इस बीच, 26वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ, जिसमें अमित रोहिदास ने कोई गलती नहीं की और गोल कर टीम का स्कोर 1-2 कर दिया।

पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर बराबर –
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के बाद अगले ही मिनट में रोहिदास ने पेनाल्टी पर मिले गोल के अवसर को बराबर भुनाया और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। हालांकि, गोंजालो ने रोहिदास की इस कोशिश पर पानी फेरने में ज्यादा समय नहीं लगाया। गोंजालो ने 33वें मिनट में ही अपना तीसरा गोल दागा और अर्जेटीना को 3-2 से बढ़त दे दी। इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में अपनी हैट्रिक भी पूरी की।

बारिश के कारण रोका गया मैच –
इसके बाद, चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती। दोनों ही टीमों को सफलता नहीं मिली और इस बीच बारिश ने दखल दी। बारिश बंद होने के बाद दोनों ही टीमें मैदान पर लौंटी। अर्जेटीना ने 48वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल का अवसर हासिल किया, लेकिन भारत के डिफेंस ने इसे सफल नहीं होने दिया। 55वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी तलविंदर सिंह को गोल करने का अच्छा अवसर मिला था, लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट तक नहीं पहुंच पाया।

चार मार्च को इंग्लैंड से मुकाबला –
इसके बाद तलविंदर ने अपनी कोशिश जारी रखी। 59वें मिनट में वह एक बार फिर अर्जेटीना के गोल पोस्ट तक तो पहुंचे, लेकिन एक बार फिर गोल करने से चूक गए। इसके साथ ही मैच का समापन हो गया और अर्जेटीना ने 3-2 से जीत हासिल की। भारत की अगली भिड़ंत चार मार्च को इंग्लैंड से है। इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में शनिवार को वर्ल्ड नम्बर-1 आस्ट्रेलिया से भिड़ रही है।

Home / Sports / Other Sports / अजलान शाह हॉकी: गोंजालो पीलाट का शानदार हैट्रिक, अर्जेटीना ने भारत को 3-2 से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो