scriptमैड्रिड ओपन : थिम, बेरेटिनी और रूबलेव जीत | thiem, rublev, berrettini advance in madrid 2021 | Patrika News

मैड्रिड ओपन : थिम, बेरेटिनी और रूबलेव जीत

locationनई दिल्लीPublished: May 05, 2021 03:13:18 pm

वल्र्ड नंबर सात आंद्रे रूबलेव पहली बार मैड्रिड ओपन में खेलते हुए टॉमी पॉल को 6-7 (5), 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली।

madrid_open.jpg

नई दिल्ली। तीसरी सीड ऑस्ट्रेलिया के डोमिनीक थिएम ने क्वालीफायर अमेरिका के मार्कोस गिरोन को 6-1, 6-3 से जबकि इटली के माटिओ बेरेटिनी ने हमवतन फेबियो फोगनिनी को 6-3, 6-4 से हराकर यहां जारी मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, वल्र्ड नंबर सात आंद्रे रूबलेव पहली बार मैड्रिड ओपन में खेलते हुए टॉमी पॉल को 6-7 (5), 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली।

यह भी देखें :IPL 2021 Points Table: RR को 10 विकेट से हराकर नंबर-1 पर पहुंची कोहली की टीम RCB

रोबर्टो बतिस्टा अगुट ने पहले राउंड के मुकाबले में मार्को सेसचिनाटो को 6-2, 6-7(3), 7-5 से जबकि 11वीं सीड डेनिस शापालोव ने डुसान लाजोविक को 6-1, 6-3 से मात दी। महिला एकल वर्ग के मुकाबलों में तीसरी बार सीड और दो बार की चैंपियन सिमोना हालेप को एलिसे मार्टंस के हाथों 4-6, 7-5, 7-5 से हारकर 2015 के बाद से पहली बार क्वार्टर फाइनल से पहले ही प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।

यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन हुए शामिल

क्वार्टर फाइनल में अब मर्टेंस का सामना पांचवीं सीड आर्यना सबालेंका से होगा, जिन्होंने केवल 52 मिनट में ही जेसिका पेगुला को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। 11वीं सीड जेनिफर बार्डी को एक मैराथन मुकाबले में 7-5, 6-7 (8), 6-3 से हार का सामना करना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो