scriptकभी बुलीइंग से परेशान थीं, आज एमएमए चैंपियन है ये 25 साल की ‘मर्दानी’ | UFC fighter Paige VanZant fights for equality in MMA | Patrika News

कभी बुलीइंग से परेशान थीं, आज एमएमए चैंपियन है ये 25 साल की ‘मर्दानी’

locationजयपुरPublished: Oct 29, 2019 09:55:11 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (यूएफसी) में पेज वैनजेंट आज भले ही एक जाना-माना हो। लेकिन बचपन में उन्हें बुलीइंग का सामना करना पड़ा। अपने छोटे कद और रोमाननियन मूल का होने कारण उन्हें लोग प्रताडि़त करते थे। इसलिए युवावस्था में पेज ने मिक्स्ड मार्शल आट्र्स को अपना कॅरियर बना लिया और यही उनके विरोधियों को जवाब देने का सबसे सशक्त भी बना।

कभी बुलीइंग से परेशान थीं, आज एमएमए चैंपियन है ये 25 साल की 'मर्दानी'

कभी बुलीइंग से परेशान थीं, आज एमएमए चैंपियन है ये 25 साल की ‘मर्दानी’

अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (यूएफसी) में पेज वैनजेंट आज भले ही एक जाना-माना हो। लेकिन बचपन में उन्हें बुलीइंग का सामना करना पड़ा। अपने छोटे कद और रोमाननियन मूल का होने कारण उन्हें लोग प्रताडि़त करते थे। इसलिए युवावस्था में पेज ने मिक्स्ड मार्शल आट्र्स को अपना कॅरियर बना लिया और यही उनके विरोधियों को जवाब देने का सबसे सशक्त भी बना। जब वे रिंग में नहीं होती तो टेलीविजन के रियलिटी शोज में हिस्सा लेती हैं।
कभी बुलीइंग से परेशान थीं, आज एमएमए चैंपियन है ये 25 साल की 'मर्दानी'
वेतन विसंगती पर मुखर
पेज को रिंग के अंदर प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देते हुए देखने से ज्यादा उन्हें रिंग के बाहर एमएमए जैसे हाई-रिस्क खेल में पुरुष और महिला फाइटर्स के बीच वेतन की गहरी खाई और दूसरे लाभों पर भी खेल प्रतिनिधियों को पटखनी देने में आता है। उन्होंने यूएफसी प्रबंधन को लताड़ते हुए कहा कि जितनी तनख्वाह वे उन्हें जान जोखिम में डालकर एक मैच खेलने के लिए देते हैं उससे कहीं ज्यादार तो वे इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके कमा लेती हैं। अमरीकी रियलिटी शो डांसिंग विद द स्टार में भी वे दूसरे स्थान पर रह चुकी हैं।
कभी बुलीइंग से परेशान थीं, आज एमएमए चैंपियन है ये 25 साल की 'मर्दानी'
टूटे हाथ के बावजूद जीता मैच
जनवरी 2019 में उन्होंने पुन: रिंग में वापसी की और हाथ टूटा होने के बावजूद अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी रशेल ओस्टोविच से मुकाबला किया। मुकाबले में कई मौके आए जब लगा कि रशेल उन्हें पटखनी दे देंगी लेकिन उनके जज्बे के आगे रशेल टिक न सकीं और पेज ने दूयरे राउंड में ही यह फाइट आर्मबार सबमिशन से जीत ली। इस मुकाबले के बाद उन्हें फिर से पीठ और हाथ की चोटों से जूझना पड़ा। हाल ही वे चोट से उबरकर ट्रेनिंग के लिए लौटी हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में अपना एमएमए डेब्यू किया था।
कभी बुलीइंग से परेशान थीं, आज एमएमए चैंपियन है ये 25 साल की 'मर्दानी'
कभी बुलीइंग से परेशान थीं, आज एमएमए चैंपियन है ये 25 साल की 'मर्दानी'
कभी बुलीइंग से परेशान थीं, आज एमएमए चैंपियन है ये 25 साल की 'मर्दानी'
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो