scriptVinesh Phogat CAS Hearing Verdict: तारीख पर तारीख! विनेश फोगाट डिसक्‍वॉलीफिकेशन मामले में CAS का फैसला 13 अगस्त तक टला | Vinesh Phogat silver medal Hearing CAS to give decision on August 13 Vinesh Phogat vs. United World Wrestling & the International Olympic Committee matter | Patrika News
अन्य खेल

Vinesh Phogat CAS Hearing Verdict: तारीख पर तारीख! विनेश फोगाट डिसक्‍वॉलीफिकेशन मामले में CAS का फैसला 13 अगस्त तक टला

भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले कहा था कि फैसला रविवार को आएगा, लेकिन फिर उसने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि परिणाम 13 अगस्त को ही पता चलेगा।

नई दिल्लीAug 11, 2024 / 01:25 pm

Siddharth Rai

Vinesh Phogat Disqualification: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिये के मामले पर अब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) मंगलवार यानि 13 अगस्त को अपना फैसला सुना सकता है।
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सीएएस मंगलवार को भारतीय समयानुसार 9:30 बजे अपना फैसला सुना सकता है।
विनेश को महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेस्लिंग के फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले ओवरवेट होने की वजह से डिसक्‍वॉलीफाई कर दिया गया था। उन्हें मात्र 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहरा दिया गया था। उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को सीएएस ने तीन घंटे तक सुनवाई की थी। इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद रहीं। इस दौरान भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा।
भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले कहा था कि फैसला रविवार को आएगा, लेकिन फिर उसने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि परिणाम 13 अगस्त को ही पता चलेगा। आईओए के बयान में कहा गया, ‘सीएएस के तदर्थ प्रभाग ने विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ माननीय डॉ. एनाबेले बेनेट को 13 अगस्त 2024 को शाम छह बजे तक फैसला देने का समय दिया है।’
इसमें कहा गया है, ‘मेरे द्वारा भेजे गए पिछले संचार में 11 अगस्त का संदर्भ सभी पक्षों को एकमात्र मध्यस्थ के समक्ष कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए दिए गए समय से संबंधित था।’

Hindi News/ Sports / Other Sports / Vinesh Phogat CAS Hearing Verdict: तारीख पर तारीख! विनेश फोगाट डिसक्‍वॉलीफिकेशन मामले में CAS का फैसला 13 अगस्त तक टला

ट्रेंडिंग वीडियो