scriptइस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं महिला पहलवान बबीता फोगाट | Women wrestler Babita Phogat may contest elections on BJP ticket | Patrika News

इस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं महिला पहलवान बबीता फोगाट

Published: Sep 18, 2019 12:06:16 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में मिल सकता है बबीता फोगाट को टिकट

babita_phogat.jpg
चंडीगढ़। राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता भारतीय महिला पहलवान और भाजपा की सदस्य बबीता फोगाट ने कहा है कि वह आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसके पीछे बबीता का मकसद समाज की सेवा करना है।
बबीता ने कहा, “मैं समाज सेवा के माध्यम से देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। यह पार्टी के ऊपर है कि वह मुझे चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लेती है या नहीं।”
हाल ही में पुलिस की नौकरी छोड़ भाजपा में शामिल हुई हैं बबीता

बबीता ने पिछले महीने 13 अगस्त को पुलिस उपनिरीक्षक की नौकरी छोड़ दी थी और एक दिन बाद ही अपने पिता और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सिंह के साथ भाजपा में शामिल हो गई थीं।
संभावना है कि आगामी विधानसभी चुनावों में बबीता बाधरा या फिर चरखी दादरी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। बबीता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो