महिला हॉकी : जर्मनी दौरे पर लगातार चौथा मैच हारी भारतीय टीम
-वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी ने चार मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में गुरुवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-1 से हरा दिया।

नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी ने चार मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में गुरुवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-1 से हरा दिया। जर्मनी दौरे पर भारतीय टीम की यह लगातार चौथी हार है और उसने हार के साथ ही इस दौरे का समापन किया। इसके साथ ही जर्मनी ने चार मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली।
एआईबीए की चैंपियंस एंड वेटरंस समिति की अध्यक्ष बनीं मैरीकॉम
दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर गोलरहित रहा। लेकिन दूसरे क्वार्टर में मेजबान जर्मनी ने नाओमी हीन ने 29वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत अपना खाता खोल लिया।
रोड सेफ्टी सीरीज : पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स का सामना बांग्लादेश लीजेंड्स से
जर्मनी ने इसके बाद चार्लोटे स्टेपेनर्हास्ट के 37वें मिनट में दागे गए गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि चौथे और अंतिम क्वार्टर में मेहमामन भारतीय टीम की ओर से लालरेमसियामी ने 51वें मिनट में किया।लेकिन वे टीम की हार को नहीं टाल सकी और जर्मनी ने अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली।
IND vs ENG: फील्डिंग के दौरान का रोहित शर्मा का फनी वीडियो वायरल, जानिए क्या हुआ
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Other Sports News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi