नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2023 03:01:35 pm
Siddharth Rai
सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में डेब्यू करने वाली भारतीय पहलवान अंतिम पंघल ने 53 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में स्वीडन की यूरोपीय चैंपियन जोना मालमग्रेन पर शानदार जीत दर्ज करते हुए ब्रोंज मेडल जीता है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ पंघल ने 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा पक्का कर लिया है।
Antim Panghal World Championship: युवा भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल जीता है। यह भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मेडल है। पंघाल ने 53 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में स्वीडन की यूरोपीय चैंपियन जोना मालमग्रेन पर शानदार जीत दर्ज करते हुए मेडल जीता और 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा पक्का किया।