Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Great Indian Kapil Show को लेकर आया बड़ा अपडेट, नए सीजन में दिखेंगे एक साथ बड़े-बड़े स्टार्स

The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन में दिखेंगे अलग-अलग इंडस्ट्री के बड़े चेहरे। इसके अलावा नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 14, 2024

The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show Latest News: कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है। इस सीजन में शो में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत से मेहमान शामिल होंगे।

शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया। इसमें आलिया भट्ट, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, एनटीआर जूनियर, करण जौहर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर जैसे मेहमान शो की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकारों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं।

सीजन में टी20 विश्व कप विजेता होंगे शामिल

शो के सीजन 2 में भारत और इसकी समृद्ध संस्कृति का जश्न देश के सुपरस्टार्स के साथ मनाया जाएगा। इस सीजन में टी20 विश्व कप विजेता भी शामिल होंगे। शो के बारे में कपिल शर्मा ने कहा, "जैसा कि वादा किया गया था, हम दूसरे सीज़न के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट आए हैं। हम सभी दुनिया भर से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 1 के लिए मिले प्यार के लिए बहुत आभारी हैं।"

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने क्या कहा?

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा, "हमारे सभी सदस्यों के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शो लाना 2024 में हमारे ल‍िए खास रहा है। हम इसे दूसरे सीजन के लिए वापस लाने को बहुत उत्साहित हैं। इस सीजन में देश से भारत से जुड़ी सभी चीजों का जश्न मनाया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "हम अपने जाने-पहचाने और अनोखे अंदाज़ में कॉमेडी का तड़का लगाते हैं, क्योंकि हम भारतीय कॉमेडी के बादशाह को दूर-दूर तक उनके दर्शकों तक ले जाते हैं। अब समय आ गया है कि परिवार अपने वीकेंड को कपिल और उनके परिवार सुनील कृष्णा, कीकू, राजीव और अर्चना के साथ हंसी-मजाक और कॉमेडी की खुराक के साथ खुशियों से भर दें।"

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा।

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna अचानक इटली के लिए हुई रवाना, एयरपोर्ट पर उनका हाव-भाव…जानें बॉयफ्रेंड का नाम