एक्ट्रेस खुशबू की गोली मारकर हत्या (Actress Khushboo Khan Passed Away)
एक्ट्रेस खुशबू खान एक पश्तो नाटक और थिएटर आर्टिस्ट थीं। एक्ट्रेस की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के भाई ने संदिग्ध हत्यारों की पहचान शौकत और फलक नियाज के रूप में की है। खबर ये भी है कि इन दोनों हत्यारों में से एक पर पहले भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस की हत्या का आरोप भी लगा हुआ है। एक्ट्रेस की बॉडी मिलने के बाद उनके भाई ने जो पुलिस को जो बयान दिया है उसके अनुसार, “एक्ट्रेस को इस वजह से मारा गया है क्योंकि उन लोगों के प्रोग्राम में काम करने और इंडस्ट्री न छोड़ने की उनकी मांगों को मना कर रही थी।” खुशबू को आरोपियों ने एक पार्टी में बुलाया था और वहीं उसकी हत्या कर दी थी।