Bigg Boss OTT Breaking: वीडियो में देखें घरवालों के सामने आकांक्षा और जैद ने किया फ्रेंच Kiss, पूजा भट्ट ने कहा- अब बस भी करो
मुंबईPublished: Jun 29, 2023 07:57:58 pm
Bigg Boss Breaking: बिग बॉस में घरवालों के सामने आंकाक्षा और जैद हुए बेकाबू। एक टास्क में आकांक्षा और जैद घरवालों के सामने Kiss करने लगें।
Bigg Boss Breaking: बिग बॉस में आए दिन नए नए ट्विस्ट आते है। एक बार फिर घर में ट्विस्ट देखने को मिला जहां आकांक्षा पुरी और जैद एक दूसरे को सब के सामने Kiss करते नजर आ रहे हैं। बिग बोस के नए एपिसोड में, घर में मौजूद सभी लोग दंग रह गए जब अविनाश ने जद हदीद और आकांशा को एक टफ चैलेंज दिया। अविनाश के इस चैलेंज को जैद और आकांक्षा की जोड़ी ने एक्सेप्ट करते हुए एक दूसरे को काफी लंबा Kiss किया जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।