Bigg Boss Ott 2 से बाहर हुई आलिया सिद्दीकी, 10 दिन में ही खत्म हुआ सफर, बेघर होने पर ऐसी थी हालत
मुंबईPublished: Jun 28, 2023 10:19:34 am
BB OTT 2 Mid-Week Evicted: बिग बॉस ओटीटी 2 के घरवालों को फिर एक बार जोर का झटका मिल गया है, 10 दिन में ही आलिया को घर से बाहर कर दिया गया है। आखिर ऐसा क्यों हुआ, आईये जानते हैं।


आलिया सिद्दीकी हुई बिग बॉस ओटीटी 2 से बेघर
BB OTT 2 Mid-Week Evicted: जियो टीवी पर स्ट्रीम होने वाला सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दें कि शो के पहले ही दिन से दर्शकों को बिग बॉस के इस घर में खूब हंगामा देखने मिल रहा है। वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी जो अपने परफॉर्मेंस को लेकर शो में काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी। उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आलिया को शो के बीच में ही घर से बाहर कर दिया गया है। आलिया सिद्दीको को मिड-वीक एविक्शन के तहत बेघर किया गया है। जब उन्हें ये फैसला सुनाया गया तो वह रोने लगी। वह इतनी जल्दी घर से बाहर नहीं जाना चाहती थी।