BB OTT 2: घर से 2 कंटेस्टेंट हुए बाहर, जिया शंकर पर जमकर बरसे सलमान खान, ऐसा रहा वीकेंड का वार
मुंबईPublished: Jul 23, 2023 08:53:34 am
Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar: शनिवार रात घर से 2 कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए। आईये जानते हैं कौन है वो केंटेस्टेंट जो कल बिग बॉस के घर से बाहर हुए।


बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बाहर हुए 2 कंटेस्टेंट
Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar: एक बार फिर से बिग बॉस का जलवा देखने को मिल रहा है और शो खूब चर्चा में है। वीकेंड का वार इस बार काफी खास रहा। एक तरफ जहां सलमान खान ने जिया शंकर की क्लास लगाई तो दूसरी ओर एलविश यादव की तारीफ करते दिखे। इस हफ्ते घर में एलविश यादव, जिया शंकर, अविनाश सचदेव, आशिका भाटिया, जैद हदीद और फलक नाज नॉमिनेट थे जानें कौन हुआ घर से बेघर…