scriptBigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के घर में हुई मौत, पायल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल | bigg Boss OTT 3 contestant armaan malik kritika in house mother dead payal share video and cry | Patrika News
OTT

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के घर में हुई मौत, पायल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Bigg Boss OTT 3 Payal Malik Video: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट के घर से मौत की खबर आ रही है। अरमान मलिक और कृतिका के फैंस काफी परेशान हो रहे हैं।

मुंबईJul 30, 2024 / 11:41 am

Priyanka Dagar

पायल मलिक का वीडियो वायरल

पायल मलिक का वीडियो वायरल

Bigg Boss OTT 3 Payal Malik Video: घर से बाहर जाना अरमान मलिक और कृतिका दोनों ही चाहते हैं। ऐसे में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने बताया है कि उनके घर में किसी की मौत हो गई है। वीडियो में पायल की हालत बेहद खराब नजर आ रही है। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। ऐसे में फैंस उनकी हालत देखकर परेशान हो रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। 

पायल मलिक का वीडियो हुआ वायरल (Bigg Boss OTT 3 Payal Malik Video)

पायल मलिक ने एक ब्लॉक शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उनके घर में जो काम करती हैं उनकी मां का निधन हो गया है, पर पायल का जो वीडियो है उसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि मम्मी बच नहीं पाई हैं। उनकी डेथ हो गई है। हम अभी थोड़ी देर पहले बात ही कर रहे थे कि वो बहुत सीरियस हैं और अभी खबर आई कि मम्मी हमें छोड़कर चली गई हैं। अब पायल किसकी मम्मी के बारे में बात कर रही हैं, ये फिलहाल कन्फर्म नहीं है। जब सभी फैंस के साथ पायल ने इस खबर को शेयर किया उनकी आंखों में आंसू थे।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/entertainment-news/ott-news/bigg-boss-ott-3-has-to-be-closed-in-a-hurry-fans-are-bored-makers-reveal-the-date-of-the-grand-finale-18872443" target="_blank" rel="noopener">बिग बॉस ओटीटी 3 को जल्दबाजी में करना पड़ रहा बंद! फैंस हुए बोर, मेकर्स ने रिवील की ग्रैंड फिनाले की तारीख

पायल मलिक ने जैसे ही ये खबर शेयर की सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर्स ने लिखा, “घर में किसी की मौत हुई है, पर ब्लॉग बनाना नहीं भूलेंगे।” दूसरे ने लिखा, बिग बॉस के घर में पति दूसरी पत्नी के साथ मजे कर रहा है और इन्हें देखो।” ऐसे ही इंटरनेट पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।  

Hindi News/ Entertainment / OTT News / Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के घर में हुई मौत, पायल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो