scriptCaught Out Trailer: New Netflix documentary details match fixing scandal that rocked cricket | बेनकाब होगा क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मैच फिक्सिंग कांड, नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री का रिलीज हुआ ट्रेलर | Patrika News

बेनकाब होगा क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मैच फिक्सिंग कांड, नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री का रिलीज हुआ ट्रेलर

Published: Mar 09, 2023 06:59:54 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Caught Out Trailer: दो मिनट के 'कॉट आउट' ट्रेलर की शुरुआत इस बात से होती है कि किस तरह 90 के दशक में सभी युवा क्रिकेटर बनने का सपना देखात है। मगर उनका यह सपने को बुरा सपना बनने में देरी नहीं लगती। यह डॉक्यूमेंट्री क्रिकेट की दुनिया के क्राइम और करप्शन पर आधारित है।

Caught Out Trailer: New Netflix documentary details match fixing scandal that rocked cricket
Caught Out Trailer: New Netflix documentary details match fixing scandal that rocked cricket
Caught Out Trailer: भारत में लोग फिल्म और क्रिकेट दोनों को आंख मूंदकर फॉलो करते हैं। दोनों ही इंडस्ट्री के स्टार्स को उनके फैंस खूब फॉलो करते हैं। क्रिकेट प्रेमी इस खेल को बड़े चाव से देखते हैं। पहले केवल टेस्ट मैच और वनडे होते थे, अब आईपीएल और 2020 जैसे अलग-अलग प्रकार के खेलों के जुड़ने से क्रिकेट का खेल और दिलचस्प हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस खेल पर भी कई बार दाग लगा है। अपराध और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। तमाम दिग्गज खिलाड़ी चपेट में आये हैं। अगर नहीं, तो जल्द ही ओटीटी पर इस खेल को लेकर एक नई डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। हाल ही में इस डॉक्यूमेंट्री का एक ट्रेलर रिलीज किया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.