scriptjawan ott release with deleted scenes extended by 20 minutes movie rea | Jawan OTT Release: ओटीटी पर आने के लिए तैयार है Jawan, डिलीटेड सीन्स के साथ होगी रिलीज | Patrika News

Jawan OTT Release: ओटीटी पर आने के लिए तैयार है Jawan, डिलीटेड सीन्स के साथ होगी रिलीज

locationमुंबईPublished: Sep 20, 2023 03:21:59 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Jawan Box Office: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है।

jawan ott release with deleted scenes extended by 20 minutes movie ready to streaming
जवान OTT पर जल्द होगी रिलीज, अपने डिलीडेट सीन्स के साथ आएगी ऑनलाइन
Jawan OTT Release: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें जवान बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज की जाएगी। शाहरुख खान की जवान को उनके फैंस OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को बेसब्र हो रहे हैं। इसमें एक खास बात और सामने आई है कि बॉक्स ऑफिस पर जो भी जवान के सीन डिलीट किए गए हैं वह ओटीटी पर अपने डिलीटेड वर्जन के साथ ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.