scriptबिग बॉस से बाहर निकलते ही अरमान मलिक को पहली पत्नी ने दिया तलाक! सामने आया यूट्यूबर का रिएक्शन | Payal Malik Divorce Armaan Malik Dismisses Rumours after bigg boss ott 3 eviction | Patrika News
OTT

बिग बॉस से बाहर निकलते ही अरमान मलिक को पहली पत्नी ने दिया तलाक! सामने आया यूट्यूबर का रिएक्शन

Payal Malik Divorce Armaan Malik: बिग बॉस से बाहर निकलते ही अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी पायल मलिक के तलाक देने पर चुप्पी तोड़ी है। अरमान ने बताया है कि बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद पायल का उनके साथ कैसा बर्ताव रहा।

मुंबईAug 01, 2024 / 03:45 pm

Kirti Soni

Payal Malik Divorce Armaan Malik

Payal Malik Divorce Armaan Malik

Payal Malik Divorce Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 के पांचवे हफ्ते में अरमान मलिक शो से बाहर आ गए हैं। शो से बाहर आते ही मीडिया वालों ने उनके सामने हजारों सवाल रख दिए। इसी बीच मीडिया ने अरमान से उनकी पहली पत्नी पायल के तलाक देने पर सवाल पूछा है। इस सवाल पर अरमान मलिक की तरफ से हैरान करने वाला रिएक्शन आया है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अरमान मलिक

बिग बॉस के घर में अरमान मलिक अपनी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ गए थे। दूसरे हफ्ते में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक बिग बॉस से एविक्ट हो गई थी। बिग बॉस के घर ने बाहर आते ही पायल को उनके पति अरमान की वजह से ट्रोलिंग का सामना करने पड़ा। पायल मलिक ने ट्रोलिंग और हेट से परेशान होकर अपने कई साले व्लॉग में अरमान मलिक को तलाक देने की बात बोली थी।

सोशल मीडिया पर होने लगी तलाक की बातें

इसके बाद बिग बॉस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई रिपोर्टर ने अरमान से पायल के तलाक देने पर सवाल खड़े किए थे। पायल के तलाक देने वाले सवाल को से अरमान और कृतिका दोनों को परेशान देखा गया। अब अरमान मलिक बिग बॉस से बाहर आ गए हैं और मीडिया के सामने पायल के तलाक देने पर खुलकर बात की है। अरमान ने ये भी बताया है कि उनके बाहर आने से पायल का कैसा रिएक्शन रहा।

अरमान मलिक ने पायल मलिक से तलाक पर तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अरमान मलिक ने पायल मलिक के तलाक देने पर खुलकर बात की है। मीडिया से बात करते हुए अरमान ने बोला, “जितने मुंह उतनी बातें। इंसान कहीं ना कहीं डिप्रेस्ड हो जाता है। वो भी इंसान है मरने तक की सोच लेता है। दुनिया को चाहिए कि वो तलाक ले ले, उसमें वो खुश है। फिर भी दुनिया खुश नहीं रहेगी, मुझे कोसेंगे फिर कृतिका को कोसेंगे। यही कहूंगा कि हमारे रिश्ते इतने पक्के हैं, भगवान भी जमीन पर आ जाएंगे तो भी ये नहीं टूटेंगे। वही हुआ जब बाहर आया तो पायल कसकर मेरे गले लगी। उसे पता लग गया अब अरमान बाहर आ गया। अब मैं फ्री हूं, अब दुनिया को जो बोलना है बोलते रहो। मेरी दीवारें आ गई हैं। चारों तरफ से मुझे घेर लेंगी। कोई भी निगेटिविटी पास नहीं आने देगी।”

Payal Malik Divorce Armaan Malik




यह भी पढ़े: अरमान मलिक ने रेप केस पर तोड़ी चुप्पी, बोले- लोगों को पता…

अरमान मलिक अपनी पत्नी को नहीं रणवीर शौरी के हाथों में देखना चाहते हैं ट्रॉफी

बिग बॉस के घर में पांचवे हफ्ते में अरमान मलिक का जनता के कम वोट मिलने के कारण एविक्ट होना पड़ा। बिग बॉस के घर में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट ही बचे हैं जिसमें अरमान की पहली पत्नी कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन, और रैपर नेजी हैं। अरमान मलिक बिग बॉस का घर में अपने दोस्त रणवीर को शो जीतते देखना चाहते हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता कौन बनता है।

Hindi News/ Entertainment / OTT News / बिग बॉस से बाहर निकलते ही अरमान मलिक को पहली पत्नी ने दिया तलाक! सामने आया यूट्यूबर का रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो