scriptSultan Of Delhi Trailer Released Milan Luthria web series in Tahir Raj | Sultan Of Delhi Trailer: एक गैंगस्टर की बवाल कहानी, जिसने सुल्तान बनने के लिए खेला हर दाव, OTT पर इस दिन होगी रिलीज | Patrika News

Sultan Of Delhi Trailer: एक गैंगस्टर की बवाल कहानी, जिसने सुल्तान बनने के लिए खेला हर दाव, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

locationमुंबईPublished: Sep 22, 2023 07:45:15 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Sultan Of Delhi Trailer Released: डायरेक्टर मिलन लुथरिया की वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ अगले महीने रिलीज होने वाली है। इस बीच सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।

sultan_of_delhi_trailer_released_milan_luthria_web_series_in_tahir_raj_bhasin_and_mouni_roy.jpg
पैदाइशी राजा इस बार नहीं जीतेगा बाजी
Sultan Of Delhi Trailer Released: पीरियड एक्शन सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया। यह सीरीज धोखे और चालाकी के जाल में सत्ता के लिए संघर्ष को दर्शाता है, जहां रिश्तों की परीक्षा होती है। मिलन लूथरिया के डायरेक्शन में बनी सीरीज अर्नब रे की किताब 'सुल्तान ऑफ दिल्ली : एसेंशन' पर आधारित है। इसमें ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, अनुभवी अभिनेता विनय पाठक और निशांत दहिया जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरजादा भी मुख्य किरदारों में हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.