scriptyoutube block famous youtuber russell brand after sexual assault alleg | YouTube ने इस कॉमेडियन को किया BLOCK, महिलाओं से रेप के लगे हैं आरोप | Patrika News

YouTube ने इस कॉमेडियन को किया BLOCK, महिलाओं से रेप के लगे हैं आरोप

locationमुंबईPublished: Sep 20, 2023 02:19:12 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Youtuber Russell Brand: यूट्यूब ने फेमस कॉमेडियन पर रेप के आरोपों की वजह से उन्हें ब्लॉक कर दिया है।

youtube block famous youtuber russell brand after sexual assault allegations
यूट्यूब ने फेमस कॉमेडियन को किया ब्लॉक
YouTube Blocks Youtuber Russell Brand: मंगलवार को एक फेमस कॉमेडियन यूट्यूबर रसेल ब्रांड (Russell Brand) को लेकर गूगल के ओनरशिप वाले वीडियो स्ट्रीमिंग मंच यूट्यूब (YouTube) ने एक बड़ा फैसला किया है। रसेल ब्रांड अब यूट्यूब के जरिए पैसे नहीं कमा पाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 48 साल के रसेल ब्रांड पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद यूट्यूब की ओर से बड़ा कमद उठाते हुए इनको ब्लॉक कर दिया गया है और कहा गया है कि ‘ब्रांड के खिलाफ गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उसके अकाउंट को मोनेटाइजेशन सस्पेंड कर दिया गया है’।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.