Pakistan Fire: इस्लामाबाद के संडे मार्केट में भीषण आग, 300 दुकानें पलभर में खाक
नई दिल्लीPublished: Dec 08, 2022 09:31:13 am
Pakistan- 300 shops burn to ashes: पाकिस्तान में इस्लामाबाद के पेशावर मोड़ के एच-9 सेक्टर में संडे मार्केट (Sunday Market Fire) में लगी भीषण आग से 300 से ज्यादा दुकानें खाक हो गई। दमकल की 10 गाड़ियों और एयरफोर्स सहित अन्य बचाव दलों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।


300 shops gutted after massive fire in Pakistan's Islamabad
इस्लामाबाद में आग इतनी भीषण थी कि इसने तेजी से दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और 300 से अधिक दुकानें जल गईं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। श्रीनगर एवेन्यू सेक्शन में बाजार के गेट नंबर सात पर आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। दुकानों में सर्दियों के मौसम के लिए कालीन और दूसरे हाथ से बुने कपड़े रखे हुए थे।