scriptइस्लामाबाद में लगे ‘अखंड भारत-महाभारत’ वाले पोस्टर, विरोधी बैनरों से पाक में मची खलबली | Akhand Bharat posters in Islamabad police arrested a suspect | Patrika News

इस्लामाबाद में लगे ‘अखंड भारत-महाभारत’ वाले पोस्टर, विरोधी बैनरों से पाक में मची खलबली

locationनई दिल्लीPublished: Aug 07, 2019 12:07:24 pm

Submitted by:

Shweta Singh

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को रद्द किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं
इसी बीच पाक की राजधानी इस्लामाबाद में भड़काऊ संदेशों वाले कई विवादास्पद बैनर दिखाई दिए

Akhand Bharat Poster in Islamabad

इस्लामाबाद। मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को रद्द किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान इसका विरोध कर रहा है। बयानबाजियों के बीच पाकिस्तान में कुछ ऐसे पोस्टर सामने आए है, जिससे पाकिस्तान की बौखलाहट और बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, पाक की राजधानी इस्लामाबाद में भड़काऊ संदेशों वाले कई विवादास्पद बैनर दिखाई दिए। ऐसे ही एक बैनर पर लिखा था, ‘अखंड भारत असली आतंक’।

पुलिस ने हटवाए पाकिस्तान विरोधी पोस्टर

पाकिस्तानी मीडिया में बुधवार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया। फिलहाल, पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से इन पोस्टरों और बैनरों को हटा दिया है, जिनमें पाकिस्तान विरोधी बयान हैं। बता दें कि ‘अखंड भारत’ आमतौर पर इस विचार को संदर्भित करता है कि भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, तिब्बत, भूटान और बांग्लादेश के तहत आने वाली सारी भूमि को एक शासन प्रणाली के तहत एकीकृत किया जाना चाहिए।

भारत को बताया ‘महाभारत’

इस्लामाबाद नें लगे इन पोस्टरों में राज्यसभा में कार्यवाही की एक वीडियो रिकॉडिंग का स्क्रीनशॉट है। यह उस वक्त की रिकॉर्डिंग है, जब शिवसेना विधायक संजय राउत ने पाकिस्तान विरोधी बयान दिया था। इन पोस्टरों में भारत को ‘महाभारत’ बताया जा रहा है, इसके साथ ही लिखा है ‘एक कदम आगे।’ बता दें कि सोशल मीडिया पर इन पोस्टरों के वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने यहां ब्लू एरिया से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसे बैनर लगाने का जिम्मेदार माना जा रहा है।

संदिग्ध से की जा रही है पूछताछ

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि संदिग्ध प्रिटिंग बिजनेस से जुड़ा है और उसे गुजरांवाला के एक निवासी से उन बैनरों की छपाई का ऑर्डर मिला था। पुलिस ने इस्लामाबाद में उसके प्रिंटिंग प्रेस को सील कर दिया है और पूछताछ के लिए उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो