scriptAttack on Hungarian firm in Pakistan killed six people | पाकिस्तान में हंगरी बेस्ड एनर्जी फर्म पर आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत | Patrika News

पाकिस्तान में हंगरी बेस्ड एनर्जी फर्म पर आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत

locationजयपुरPublished: May 23, 2023 06:09:26 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Attack On Hungarian Firm In Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामलों में पिछले दो साल में इजाफा देखने को मिला है। देर रात पाकिस्तान में एक और आतंकी हमले का मामला सामे आया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

six_killed_in_attack_on_hungry_based_firm_in_pakistan.jpg
Six killed in attack on Hungarian firm in Pakistan

पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के रूप में जाना जाता है। दुनिया के कई देशों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश पाकिस्तान में ही रची जाती रही है। पर लंबे समय से दुनिया के कई देशों में आतंक का साया फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद के साये में है। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान भी आतंकी हमलों के दर्द को झेल रहा है। और 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है। समय-समय पर पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले देखे जाते हैं। एक बार फिर देर रात पाकिस्तान एक नए आतंकी हमले से छलनी हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.