पाकिस्तान

हजारों फीट ऊपर फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बच्ची ने जन्म लिया है।

Dec 12, 2017 / 03:51 pm

Chandra Prakash

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बच्ची ने जन्म लिया है। पीआईए ने इसकी जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं। इस तस्वीर में फ्लाइट क्रू टीम के हाथ में नवजात शिशु है।
सऊदी से मुल्तान जा रही थी महिला
एक पाकिस्तानी प्रेग्नेंट महिला पीआईए की फ्लाइट से सऊदी अरब से पाकिस्तान के मुल्तान जा रही थी। फ्लाइट जब ऊंचाई पर पहुंचा तो महिला को लेबर पेन होने लगा। उसने इसकी जानकारी एयर होस्टेस को दी। जिसके बाद उड़ती फ्लाइट में क्रू मेंबर की मदद से महिला ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया।
PIA ने कहा- ये चमत्कार है
पीआईए ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, “चमत्कार रोजाना होते हैं और आज मदीना से मुल्तान जा रही हमारी उड़ान सेवा पीके 716 में भी एक छोटा सा चमत्कार हुआ। एक सुंदर बेटी ने जन्म लिया। हम माता-पिता को बधाई देते हैं और हमारे चालक दल को इस आपात स्थिति में मुस्तैदी से सहयोग करने के लिए बधाई।”

Home / world / Pakistan / हजारों फीट ऊपर फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.