scriptFour policemen killed in attack on police station in Pakistan | Terror Attack Pakistan : आतंकियों ने थाने में घुस कर चार पुलिसवालों को मारा, कई हुए घायल | Patrika News

Terror Attack Pakistan : आतंकियों ने थाने में घुस कर चार पुलिसवालों को मारा, कई हुए घायल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 18, 2022 03:45:14 pm

Submitted by:

Amit Purohit

आतंकवादियों ने रविवार सुबह खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के लक्की मरवत (Lakki Marwat)में बुर्गी पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गए।

पाकिस्तान: आतंकियों ने थाने पर घुस कर चार पुलिसवालों को मारा, कई हुए घायल
Suspected militants attacked a police station in Pakistan's Lakki Marwat district early Sunday, killing four police personnel
पाकिस्तान के लक्की मरवत जिले में रविवार को एक पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ है। जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भागने से पहले हमलावरों ने स्टेशन पर ग्रेनेड और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.