scriptकराची में टूटा भारी बारिश का कहर, बिजली गिरने से कई मौत | Heavy flood in Karachi many dead | Patrika News

कराची में टूटा भारी बारिश का कहर, बिजली गिरने से कई मौत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2019 06:42:15 pm

Submitted by:

Shweta Singh

पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर
कराची में अब तक भारी बारिश के कारण

Lightning in Karachi

कराची। पाकिस्तान में खराब मौसम के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहां के प्रमुख शहरों में से एक कराची के विभिन्न इलाकों में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई। रविवार को हुई भीषण बरसात में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इस बारे में पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज की रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है।

बिजली गिरने से कई मौत

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कराची के खायाबान-ए-शहबाज इलाके में रविवार को दो लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, इससे पहले कसबाह कॉलोनी और भट्टा गांव में भी इस तरह के हादसे की चपेट में आने से दो की जान गई। इसके अलावा दो अन्य लोगों की छत गिरने से मौत हो गई थी।

कई इलाकों में भीषण बरसात

मूसलाधार बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में बिजली चली गई है। पाक के एक अन्य अखबार ने मौसम विभाग के हवाले से कहा, ‘सुरजनी कस्बे में सबसे अधिक 150.6 मिलीमीटर और गुलशन-ए-हदीद में 149 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हवाईअड्डे पर 126 मिलीमीटर, जबकि लांधी में 117.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।’ यही नहीं, पिछले 24 घंटों में पीएएफ मसरूर में 110 मिलीमीटर, जबकि शाहराह-ए-फैसल में 121 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो