जयपुरPublished: May 22, 2023 02:45:35 pm
Tanay Mishra
Imran Khan Takes A Dig At Asim Munir: इमरान खान ने हाल ही में देश के आर्मी चीफ पर निशाना साधा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने असीम मुनीर पर बड़ा आरोप लगाते हुए उसके लिए अपने विचार व्यक्त किए हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने जब से प्रधानमंत्री पद की कुर्सी गंवाई है, तभी से उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी सेना के साथ ही इमरान पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पर भी लगातार हमले कर रहे हैं और इस वजह से इमरान लगातार पाकिस्तानी सरकार और सेना के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर इमरान के खिलाफ है। ऐसे में हाल ही में इमरान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर जमकर निशाना साधा।