Pakistan: इमरान खान की 'सेक्स टॉक' वायरल, पार्टी ने बताया 'फर्जी'
नई दिल्लीPublished: Dec 21, 2022 10:14:47 am
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की दो महिलाओं के साथ कथित 'सेक्स कॉल' के ऑडियो क्लिप वायरल हो गए हैं, जबकि उनकी पार्टी ने कहा कि वे ऑडियो नकली हैं। टेप को पत्रकारों सहित कई यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऑडियो क्लिप ने आम चुनाव से महीनों पहले देश की राजनीति को झकझोर कर रख दिया है।


Imran khan
पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक—ए—इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पीएम की कुर्सी से हटने के बाद, इमरान खान को कई विवादों का सामना करना पड़ा है, जिसमें तोशखाना उपहार भी शामिल है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी का इमरान खान के बानी गाला आवास के एक पूर्व कर्मचारी को तोशखाना उपहारों की तस्वीरें लेने के लिए डांटने का कथित ऑडियो लीक हो गया था। वहीं, इमरान खान को नवंबर को हकीकी आजादी रैली में पांव पर गोली लगी थी। फिलहाल, वे चोट से उबर रहे हैं।