scriptपाकिस्तान: सुरक्षा व्यवस्था की कमी के चलते नवाज-मरियम शरीफ को सिहाला रेस्ट हाउस शिफ्ट नहीं किया जाएगा | Nawaz Sharif, Mary Nawaz will not be shifted to Sihala Rest House | Patrika News

पाकिस्तान: सुरक्षा व्यवस्था की कमी के चलते नवाज-मरियम शरीफ को सिहाला रेस्ट हाउस शिफ्ट नहीं किया जाएगा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2018 09:25:49 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

शनिवार को शरीफ, मरयम और सफदर अवान अपने अधिवक्ताओं से मिले।

Nawaz

पाकिस्तान: सुरक्षा व्यवस्था की कमी चलते नवाज-मरियम शरीफ को सिहाला रेस्ट हाउस शिफ्ट नहीं किया जाएगा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ को सिहाला रेस्ट हाउस में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। बता दें कि मरियम नवाज ने भी रेस्ट हाउस जाने से मना कर दिया है। खबरों के मुताबिक रेस्ट हाउस में स्थानांतरित ना करने का कारण हाई प्रोफाइल कैदियों के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की कमी है। जवाबदेही अदालत ने शरीफ और उनकी बेटी को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराते हुए आदेश दिया था कि उन्हें लाहौर हवाईअड्डे पर हिरासत में लेने के बाद अदियाला जेल भेजा जाए और 13 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश किया जाए। इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त ने सिहाला पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज के अंदर स्थित सिहाला रेस्ट हाउस में नवाज, मरियम और पहले से ही अदिआला जेल में बंद उनके (मरियम के) पति कैप्टन सफदर अवान (सेवानिवृत्त) को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।
पाकिस्तान: कारोबारी ने कहा- ‘क्योंकि हम यौन उत्पीड़न का समर्थन करते हैं’, मचा बवाल


पहले खूंखार कैदियों को स्थानांतरित करने की थी खबर

अदियाला जेल के अधिकारी के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ को रेस्ट हाउस में स्थानांतरित नहीं करने के बाद यह संकेत मिला था कि तीन बार देश के सर्वोच्च पद पर रहने वाले शरीफ और उनकी बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां बंद खूंखार कैदियों को प्रांत में कहीं और स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा था। शनिवार को शरीफ, मरयम और सफदर अवान अपने अधिवक्ताओं से मिले। स्थानीय मीडिया के सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस दौरान उनके बीच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि शरीफ के अधिवक्ता ख्वाजा हारिस और उनकी बेटी के अधिवक्ता अमजद परवेज हैं। परवेज ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री को लगता है कि उन्हें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वे उन्हें नहीं मिल रही हैं।” मरयम के अधिवक्ता ने सफदर के बारे में बात करते हुए कहा, “उन्हें दिल की बीमारी है.. लेकिन वे कारावास से मिलने वाली सुविधाओं के अतिरिक्त कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं चाहते।” गौरतलब है कि गुरुवार को अदिआला जेल में पिता-पुत्री और उनके अधिवक्ताओं के बीच की पूर्व नियोजित बैठक जेल अधिकारियों ने रद्द कर दी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि रेस्ट हाउस शरीफ परिवार के लिए सुरक्षित नहीं है। रेस्ट हाउस में छह कमरे हैं, सभी कमरों में एयर कंडीशनर, आरामदायक बिस्तर और वाशरूम हैं, लेकिन कोई बाउंड्री वॉल नहीं है। अदियाला जेल के अधिकारियों ने कहा कि शरीफ को रेस्ट हाउस में स्थानांतरित नहीं किए जाने का एक प्रमुख संकेत यह है कि अधिकारी पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बेटी की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रांत में कहीं और खतरनाक कैदियों को स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि मरयम को सिहाला रेस्ट हाउस में स्थानांतरित करने का दो-तीन बार प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने वहां रहने से साफ इनकार कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो