scriptपाकिस्तानी मीडिया का दावा, इजराइली मिसाइल से नष्ट हुआ था भारतीय हेलीकॉप्टर | Pak media claim, Indian helicopter was destroyed by Israeli missile | Patrika News

पाकिस्तानी मीडिया का दावा, इजराइली मिसाइल से नष्ट हुआ था भारतीय हेलीकॉप्टर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2019 06:08:07 am

Submitted by:

Mohit Saxena

– दावे में कहा कि हेलीकॉप्टर भारतीय हमले में ही क्रैश हुआ- कहा, भारतीय हमला खुद के लिए आत्मघाती सिद्ध हुआ- इस हमले को भारतीय वायुसेना की चूक बताया

helicopter

पाकिस्तानी मीडिया का दावा, इजरायली मिसाइल से नष्ट हुआ था भारतीय हैलीकॉप्टर

नई दिल्ली। श्रीनगर के बडगाम क्षेत्र में पाकिस्तानी वायुसेना की बमबारी में दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर को लेकर पाकिस्तानी मीडिया अलग ही दावा कर रही है। उसका कहना है कि हेलीकॉप्टर खुद भारतीय वायुसेना की मिसाइल से गिर गया था। उसने दावा किया है कि यह हेलीकॉप्टर इजरायली मिसाइल के हमले से दुर्घटाग्रस्त हुआ था। मीडिया के अनुसार जांच में विशेषज्ञों ने पाया है कि भारतीय हमला खुद के लिए आत्मघाती सिद्ध हुआ। पाकिस्तान के विमानों पर छोड़ी गई इजराइली मिसाइल भारतीय हेलीकॉप्टर पर लगी, जिसकी वजह से वह क्रैश हो गया। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि यह हमला भारतीय वायुसेना की चूक है।
पाकिस्तान अपनी विफलताओं को छिपाना चाहता है

अपनी रिपोर्ट में पाक मीडिया ने कहा कि भारतीय सीमाओं को कई लेयरों में सुरक्षित रखा गया था। इसके बावजूद पाकिस्तान के विमान इसे भेदने में कामयाब रहे।इसको लेकर भारतीय तंत्र चिंतित है। भारत पर भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए सिस्टम को सुधारने की कवायद हो रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी विफलताओं को छिपाना चाहता है। जब पाक वायुसेना के विमान भारतीय सीमा में घुसे तो भारतीय वायुसेना ने एक पल भी गंवाते हुए उस पर करारा प्रहार किया। इस दौरान उसका एक एफ-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें मौजूद पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल पाक भारत पर बड़े हमले की कोशिश में था। वह भारत के सैन्य ठिकाने उड़ाना चाहता था। मगर पाक का हमला विफल हो गया। इस हमले में भारत का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पांच वायुसेना के जवान शहीद हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो