scriptpakistan FM Bilawal Bhutto Zardari called himself a 'donkey' | Pakistan: बिलावल भुट्टो ने खुद को बताया 'गधा', बड़बोले पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर लोगों ने लिए मजे | Patrika News

Pakistan: बिलावल भुट्टो ने खुद को बताया 'गधा', बड़बोले पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर लोगों ने लिए मजे

locationनई दिल्लीPublished: Dec 23, 2022 12:59:50 pm

Submitted by:

Amit Purohit

अपने बड़बोले बयानों के लिए कुख्यात पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अब अपने आपको ही 'गधा' बता डाला है। दरअसल, बिलावल की लगातार विदेश यात्राओं पर सवाल उठ रहे हैं। इसी का बचाव करते हुए बिलावल खुद को डंकी कह बैठे।

bilawal_bhutto.png
एक तरफ जहां पाकिस्तान कंगाली से जूझ रहा है, वहीं उसके मंत्री विदेश यात्राएं करते नहीं थक रहे। हाल में अमरीका मे पत्रकारों से बात करते हुए अपनी लगातार विदेश यात्राओं का बचाव करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपनी तुलना गधे से की। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की ओर से ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, बिलावल भुट्टो कहते हैं कि वह अपनी विदेश यात्राओं के लिए भुगतान करते हैं और गधे की तरह कड़ी मेहनत करते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.