नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2021 09:42:54 pm
Anil Kumar
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान की नीति स्पष्ट है, हम अपने और पड़ोसियों के साथ शांति से राजनीतिक रूप से समावेशी, संप्रभु और समृद्ध अफगानिस्तान का समर्थन करते हैं। अफगान लोगों की सुरक्षा और सुरक्षा और उनके अधिकारों की सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को निकटता से जुड़े रहना चाहिए।
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद से पूरी दुनिया चिंतित है। वहीं, दूसरी तरफ तालिबान को अफगानिस्तान में नई सरकार के तौर पर मान्यता दिए जाने को लेकर भी चर्चाएं हो रही है। इस बीच, हमेशा से तालिाबन की मदद करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर से एक बड़ा बयान देते हुए दुनिया को चेतावनी दी है।