scriptपाक की संसदीय समिति ने उठाया किसान आंदोलन का मुद्दा, 26 जनवरी को बताया ‘ब्लैक डे’ | Pakistan's parliamentary committee raised the issue of Kisan Andolan | Patrika News

पाक की संसदीय समिति ने उठाया किसान आंदोलन का मुद्दा, 26 जनवरी को बताया ‘ब्लैक डे’

Published: Jan 29, 2021 05:01:10 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

किसान आंदोलन को को समर्थन देने की आड़ में पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है।
पाकिस्तान के विदेश मामलों की संसदीय समिति ने 26 जनवरी को भारत की राजधानी दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर एक बैठक का आयोजन भी किया

Pakistan's parliamentary committee raised the issue of Kisan Andolan

Pakistan’s parliamentary committee raised the issue of Kisan Andolan

नई दिल्ली। देश में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को को समर्थन देने की आड़ में पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है।इस आंदोलन का समर्थन करते हुए पाकिस्तान, अमेरिकी राष्ट्रपति समेत अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भारत के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है।

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मामलों की संसदीय समिति ने 26 जनवरी को भारत की राजधानी दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया है।इस बैठक में समिति ने मोदी सरकार पर निशाना साधा । इसके साथ ही विरोध-प्रदर्शनों की सराहना करते हुए संघर्षरत सिख किसानों के साथ एकजुटता जाहिर की है।

संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारियों को दी चेतावनी, कहा- पाकिस्तानी एयरलाइंस में न करें यात्रा

इस्लामाबाद में पार्लियामेंटरी हाउस में हुई समिति की बैठक में सांसद मुशैद हुसैन सैय्यद ने इमरान सरकार से कहा है कि वो भारत की तरफ से हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सामने उठाए। हुसैन सैय्यद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से कहा, 26 जनवरी मोदी सरकार के अत्याचारों का प्रतिरोध कर रहे लोगों के लिए ‘ब्लैक डे’ था।हमारी सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आरएसएस जो भारत सरकार में अतिवाद की जड़ है, उसे हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब किया जाए।’

समिति की बैठक में आगे कहा गया कि ‘नई दिल्ली में लाल किले पर सिख किसानों ने अपना पवित्र झंडा फहराया और उनके प्रतिरोध का जरिया एक पाकिस्तानी गाना है। ये समिति सभी सिख किसानों के साथ है।’बैठक में हुसैन सैय्यद ने आगे कहा कि भारत में साल 2019 में 10,000 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की और कई मुस्लिमों को उनके धर्म की वजह से निशाना बनाया गया। ये सारी बातें सरकार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, यूरोपीय संसद, यूरोपीय यूनियन की कोर्ट और अमेरिका की बाइडेन सरकार के सामने उठाना चाहिए।’

पाकिस्‍तान ने रूस की कोरोना वैक्सीन को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत

बता दें इस बैठक विदेश मंत्री कुरैशी ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का फर्जी आरोप भी लगाया है।साथ ही कश्मीर मुद्दे को लेकर भी चर्चा की गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yzih7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो