script

पाकिस्तान: पेशावर में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने पांच आतंकवादियों को किया ढ़ेर

locationनई दिल्लीPublished: Apr 16, 2019 09:18:54 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पेशावर में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद।
सोमवार रात सेना को एक जगह में आतंकियों के छिपे होने की मिली थी सूचना।
सेना ने खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के साथ मिलकर चलाया ऑपरेशन।

पेशावर में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़

पाकिस्तान: पेशावर में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने पांच आतंकवादियों को किया ढ़ेर

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को सेना व खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पांच आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि इस दौरान पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी ने नहीं ली है। बता दें कि सोमवार की रात को एक गुप्त सूचना के आधार पर से ही सेना ने खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच करीब 15 घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी की गई। जिसमें पांच आतंकियों को मार गिराया गया और एएसआई उमर आलम शहीद हो गए। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा एक अधिकारी और एक सैनिक भी घायल हुए हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान ने भारत के प्रस्ताव को स्वीकारा, 16 अप्रैल को होगी बैठक

एक न्‍यायाधीश और अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक को बनाया गया था निशाना

अभी तक जो सूचना सामने आई है, उसके मुताबिक आतंकियों ने एक न्यायाधीश व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशनक को निशाना बनाकर हमला करने की साजिश रची थी। हालांकि आतंकी अपने मनसूबों में कामयाब होते उससे पहले ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। इसके बाद से पुलिस ने सेना के साथ मिलकर एक साझा ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तीन मंजिला इमारत को घेर लिया जहां पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। इसके बाद आतंकियों को भनक लग गया कि सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया। लिहाजा आतंकियों ने फाइरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इसमें पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया और कुछ जवाब घायल हो गए।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .

ट्रेंडिंग वीडियो