scriptपाकिस्तान में होली खेल रही बहनों का किया अपहरण, जबरन कबूल करवाया इस्लाम, कराई शादी | Pakistan: Two hindu sister are kidnap, forced to accept Islam | Patrika News

पाकिस्तान में होली खेल रही बहनों का किया अपहरण, जबरन कबूल करवाया इस्लाम, कराई शादी

Published: Mar 23, 2019 05:48:32 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– हिंदू समुदाय ने बड़े पैमाने पर विरोध दर्ज कराया- सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की- अल्पसंख्यकों के प्रति आश्वासन याद दिलाया

marriage

पाकिस्तान में होली खेल रही बहनों का किया अपहरण, जबरन कबूल करवाया इस्लाम, कराई शादी

लाहौर। होली के पर्व पर शुक्रवार शाम को सिंध के घोटकी जिले से पाकिस्तान में रहने वाली दो हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लिया गया और जबरन उनका धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाया। इस घटना की वजह से हिंदू समुदाय ने बड़े पैमाने पर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनका अल्पसंख्यकों के प्रति आश्वासन याद दिलाया।
अपहरण करके शादी कबूल करा दिया

कराची से पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजेश धंजा के अनुसार दो बहनों-13 वर्ष की रवीना और 15 वर्ष की रीना का कथित तौर पर अपहरण करके शादी के बाद उन्हें इस्लाम कबूल करवा दिया गया है। पाकिस्तान ट्रस्ट के मुखिया ने आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के सड़क पर उतरने के बाद भी पुलिस ने केवल एफआईआर दर्ज की है। उसने मामले को बिल्कुल भी
गंभीरता से नहीं लिया है।
इमरान खान को उनका वादा याद दिलाया

हाल ही में इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था कि जैसा भारत में हो रहा है उससे उलट नया पाकिस्तान में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे अल्पसंख्यकों को समान नागरिक माना जाए। इस ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया था। गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष अंजुम जेम्स पॉल ने जबरन होने वाले धर्मांतरण और नाबालिग इसाई और हिंदू बच्चियों की शादी को बंद करने पर जोर देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अल्पसंख्यकों के अधिकारों के होते उल्लंघन के खिलाफ खड़े होने को कहा। उन्होंने खान को उनका वादा याद दिलाया। गौरतलब है कि 2018 में चुनाव अभियान के दौरान इमरान ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की बात कही थी। इससे पहले 13 साल की इसाई बच्ची का अपहरण करके 6 फरवरी को उसकी शादी करवाकर इस्लाम कबूल करवा लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो