जयपुरPublished: May 17, 2023 04:38:53 pm
Tanay Mishra
Police Surrounds Imran Khan's House: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज उनके घर को पुलिस ने घेर लिया है। पर क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को भले ही सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से 2 हफ्ते की अग्रिम जमानत मिल गई है, पर इसके बावजूद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पीएम पद की कुर्सी जाने के बाद से ही इमरान ने सरकार और सेना विरोधी सुर छेड़े हुए हैं। इस वजह से देश की नई सरकार और सेना उनके पीछे पड़ी हुई है। कुछ दिन पहले उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने कोर्ट से ही उठा लिया था। इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ उनकी रिहाई का आदेश दिया गया। इसके बाद तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए और अल कादिर ट्रस्ट मामले में 2 हफ्ते की अग्रिम जमानत देते हुए उन्हें राहत दी। पर अभी भी इमरान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं।