Pakistan: Imran Khan ने चौंकाया, वापस लिया Long March, विधानसभाओं से भी अलग होंगे
नई दिल्लीPublished: Nov 27, 2022 10:17:27 am
PTI chief surprise, vows to quit assemblies: सरकार के खिलाफ इस्लामाबाद तक होने वाले लॉन्ग मार्च को वापस लेने की बात कहते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सबको चौंका दिया है। साथ ही उन्होंने प्रांतीय विधानसभाओं का हिस्सा नहीं बने रहने की भी बात कही।


Imran Khan's Address at Long March in Rawalpindi
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के प्रमुख इमरान खान ने अपने राजनीतिक सहयोगियों और विरोधियों को भौचक्का करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa)और पंजाब (Punjab) की विधानसभाओं से खुद को अलग कर लेगी साथ ही लॉन्ग मार्च को इस्लामाबाद भी नहीं ले जाया जाएगा।