script

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी का दावा, चुनाव में पीएमएल (नवाज) जीती तो शाहबाज शरीफ होंगे पीएम

locationनई दिल्लीPublished: Jul 19, 2018 08:53:28 am

शाहिद खाकन अब्बासी ने पीएमएल में किसी भी तरह के बिखराव की खबरों से इन्कार किया है। उन्होने कहा कि पीएमएल में मतभेद की खबरें बेबुनियाद हैं।

abbasi- sharif

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी का दावा, चुनाव में पीएमएल(नवाज) जीती तो शाहबाज शरीफ होंगे पीएम

लाहौर। पाकिस्तान के आम चुनाव में पीएमएल(नवाज गुट) को अगर जीत मिलती है तो शाहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। पाकिस्तान के एक अखबार ने पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी के हवाले से यह दावा किया है।शाहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।
ब्रेक्जिटः ब्रिटेन ने उठाया बड़ा कदम, हाउस ऑफ कॉमंस में पारित हुआ व्यापार विधेयक, ये होगा असर

पीएमएल नवाज में कोई मतभेद नहीं

शाहिद खाकन अब्बासी ने पीएमएल में किसी भी तरह के बिखराव की खबरों से इन्कार किया है। उन्होने कहा कि पीएमएल में मतभेद की खबरें बेबुनियाद हैं। बता दें कि पिछले साल जुलाई में पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ के दोषी ठहराए जाने के बाद शाहिद खाकन अब्बासी पाकिस्तान के पीएम बने थे। बता दें की शाहबाज शरीफ पकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं। जून 2013 से मई 2018 तक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे शाहबाज इस समय पीएमएल-एन के अध्यक्ष हैं।
मोदी सरकार का बड़ा शिक्षा सुधारः अब पांचवी-आठवीं में पास होकर ही अगली कक्षा में जाएंगे छात्र

पीपीपी के साथ कोई गठबंधन नहीं

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार करते हुए शहीद खाकन अब्बासी ने कहा कि हमारे अनुभव इस गठबंधन को लेकर बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। इसलिए इस बात कि संभावना बहुत कम है कि पीपीपी के साथ कोई गठबंधन होगा।
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार आरोपी मिशेल जेम्स को भारत लाने की तैयारी

गलत तरीके से फंसाया गया नवाज को

नवाज शरीफ को सजा देने के सवाल पर अब्बासी ने कहा कि उनके खिलाफ गलत तरीके से मुकदमा चलाया गया है। बता दें कि भ्रष्टाचार के एक मामले में शरीफ को दस, उनकी बेटी मरियम को सात और दामाद सफदर को एक साल की सजा सुनाई गई है ।

ट्रेंडिंग वीडियो