scriptPakistan: तालिबानी कैदियों का हंगामा, पुलिस के हथियार छीने, बनाया बंधक | Taliban prisoners Bannu CTD center overpower guards take hostages | Patrika News

Pakistan: तालिबानी कैदियों का हंगामा, पुलिस के हथियार छीने, बनाया बंधक

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2022 03:13:07 pm

Submitted by:

Amit Purohit

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान कैदियों ने आतंकवाद रोधी परिसर पर कब्जा करते हुए पुलिस के हथियार छीन लिए और आतंकवाद-रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया। 30 तालिबानी लड़ाके इस घटना में शामिल है और 10 से अधिक लोगों को बंधक बनाने की खबर है। वे अफगानिस्तान में सुरक्षित निकासी की मांग कर रहे हैं।

TTP seize part of Bannu CTD centre, pakistan.

TTP Militants seize part of Bannu CTD centre, pakistan.

खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अली सैफ के अनुसार, प्रांत के एक जिले और पूर्व आदिवासी क्षेत्र के हिस्से बन्नू में करीब 30 तालिबान आतंकियों ने पुलिस सहित 10 लोगों को बंधक बना लिया है।
तालिबान ने की इस घटनाक्रम की पुष्टि
जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान टीटीपी के एक प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बंधक बनाने वालों में से कुछ पाकिस्तानी तालिबान के सदस्य थे जिन्हें वर्षों से हिरासत में रखा गया था। खुरासानी ने कहा कि टीटीपी लड़ाके उत्तर या दक्षिण वजीरिस्तान में सुरक्षित मार्ग की मांग कर रहे थे। बता दें, टीटीपी या पाकिस्तान तालिबान एक अलग समूह है लेकिन अफगान तालिबान के साथ भी जुड़ा हुआ है, जिसने पिछले साल पड़ोसी देश अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।
वीडियो संदेश में कहा, हमें अफगानिस्तान भेजो
क्षेत्र तालिबान के गढ़ थे जब तक कि सैन्य हमलों की एक लहर ने विद्रोहियों के क्षेत्र को साफ नहीं कर दिया। तब से, टीटीपी के शीर्ष नेता और लड़ाके अफगानिस्तान में छिपे हुए हैं, हालांकि प्रांत के कुछ हिस्सों में उग्रवादियों का अब भी अपेक्षाकृत स्वतंत्र नियंत्रण है। इससे पहले, एक वीडियो संदेश में बंधक बनाने वालों ने मांग की थी कि उन्हें अफगानिस्तान ले जाया जाए लेकिन खुरासानी ने कहा कि मांग गलती से की गई थी, क्योंकि उनके लड़ाके समय से हिरासत में थे और कुछ को पता नहीं था कि अब टीटीपी ने खैबर पख्तूनख्वा के अफगान सीमा के पास कुछ इलाकों पर नियंत्रण कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

देशभर में हमले की बात कहने के एक दिन बाद आत्मघाती धमाका, पुलिस पर TTP के हमले में 3 की मौत, 30 घायल

बातचीत से मनाने की कोशिश कर रही सरकार
घटना के बारे में कुछ अन्य विवरण सामने आए हैं, जो रविवार देर रात शुरू हुआ जब पुलिस तालिबान के बंदियों से पूछताछ कर रही थी। सोमवार सुबह तक, पाकिस्तान ने सैन्य टुकड़ियों और विशेष पुलिस बलों को क्षेत्र में भेज दिया था क्योंकि सुरक्षा अधिकारी बंधक बनाने वालों के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे। दावा है कि सुविधा को घेर लिया गया है और एक ऑपरेशन चल रहा है। तालिबान आतंकियों के रिश्तेदारों की मदद से बंधक बनाने वालों से बातचीत चल रही है। बंधकों में सैनिक भी शामिल हैं।

टीटीपी ने तेज किए अपने हमले
पाकिस्तानी तालिबान ने पिछले महीने से सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं, जब उन्होंने पाकिस्तानी सरकार के साथ एक महीने के संघर्ष विराम को एकतरफा रूप से समाप्त कर दिया था। हिंसा ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबान शासकों के बीच संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है। टीटीपी ने पिछले 15 वर्षों में पाकिस्तान में विद्रोह छेड़ रखा है, देश में इस्लामी कानूनों को सख्ती से लागू करने, सरकारी हिरासत में अपने सदस्यों की रिहाई और देश के पूर्व आदिवासी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना घटाने की मांग है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो