scriptपाक में 2 हिंदू लड़कियों को अगवा कर धर्मांतरण के मामले में सुषमा स्वराज और फवाद चौधरी के बीच छिड़ा ट्वीट वॉर | tweet war start between Sushma Swaraj and Favad Chaudhary in the case of conversion of 2 Hindu girls in Pak | Patrika News

पाक में 2 हिंदू लड़कियों को अगवा कर धर्मांतरण के मामले में सुषमा स्वराज और फवाद चौधरी के बीच छिड़ा ट्वीट वॉर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 02:10:19 am

Submitted by:

Anil Kumar

होली के दिन पाकिस्तान में दो हिन्दू लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाने का मामला प्रकाश में आया था।
इस मामले में पाक पीएम इमरान खान ने जांच के आदेश दिए हैं।
अब ट्वीटर पर इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के सूचना अधिकारी फवाद चौधरी एक-दूसरे के साथ उलझे।

फवाद चौधरी और सुषमा स्वराज

पाक में 2 हिंदू लड़कियों को अगवा कर धर्मांतरण के मामले में सुषमा स्वराज और फवाद चौधरी के बीच छिड़ा ट्वीट वॉर

लाहौर। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो बीते शुक्रवार होली के मौके पर दो हिन्दू लड़कियों को अगवा कर धर्मांतरण कराने का मामला अब गर्माता जा रहा है। भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के राज्य सूचना अधिकारी फवाद चौधरी के बीच सोशल मीडिया ट्वीटर पर युद्ध छिड़ गया है। सुषमा स्वराज ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि मैंने केवल इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त से दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों के अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बारे में रिपोर्ट मांगी है। यह आपको चिड़चिड़ा बनाने के लिए काफी था, जो कि केवल आपके दोषयुक्त मानसिकता को दर्शाता है। इससे पहले सुषमा स्वराज ने इस घटना के संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट को संलग्न करते हुए ट्वीट किया ‘ पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया से इस मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस मामले की जांच के निर्देश जारी कर चुके हैं।’

https://twitter.com/fawadchaudhry/status/1109770167117119488?ref_src=twsrc%5Etfw

सुषमा स्वराज के ट्वीट से बौखलाए फवाद चौधरी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट से बौखलाए पाकिस्तान के राज्य सूचना अधिकारी फवाद चौधरी ने रिप्लाई करते हुए जवाब दिया है। फवाद चौधरी ने लिखा ‘मै़म, यह पाकिस्तान का आंतरिक मसला है और लोगों को भरोसा है कि यह मोदी का भारत नहीं है जहां अल्पसंख्यकों पर नियंत्रण रखा गया है। यह इमरान खान का नया पाक है, जहां हमारे झंडे का सफेद रंग हम सबको समान रूप से प्यारा है। मैं उम्मीद करता हूं कि जब भारतीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात आएगी तब भी इसी तत्परता से आप कार्रवाई करेंगीं।’ इसके बाद एक दूसरे ट्वीट का जवाब देते हुए फवाद चौधरी ने लिखा ‘महोदया, मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय प्रशासन में हमारे पास ऐसे भी लोग हैं जो अन्य देशों में अल्पसंख्यक अधिकारों की परवाह करते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपका विवेक भी आपको अपने घर में अल्पसंख्यकों के लिए खड़ा होने की अनुमति देगा जैसा कि हमने किया है। गुजरात और जम्मू के लिए आपकी आत्मा पर ज्यादा भार पड़ना चाहिए।’

https://twitter.com/fawadchaudhry/status/1109709314590154752?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है पूरा मामला

दरअसल होली के पर्व पर बीते शुक्रवार शाम को सिंध के घोटकी जिले से पाकिस्तान में रहने वाली दो हिंदू लड़कियों का अपहरण कर जबरन उनका धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाने का मामला सामने आया था। इस घटना की वजह से हिंदू समुदाय ने बड़े पैमाने पर विरोध दर्ज कराया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। मामला बढ़ता देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संज्ञान लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को इस मामले में जांच आदेश दिए। बता दें कि कराची से पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजेश धंजा के अनुसार दो बहनों-13 वर्ष की रवीना और 15 वर्ष की रीना का कथित तौर पर अपहरण करके शादी के बाद उन्हें इस्लाम कबूल करवा दिया गया है। पाकिस्तान ट्रस्ट के मुखिया का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के सड़क पर उतरने के बाद भी पुलिस ने केवल एफआईआर दर्ज की है। उसने मामले को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया है। गौरतलब है कि 2018 में चुनाव अभियान के दौरान इमरान ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की बात कही थी। इससे पहले 13 साल की इसाई बच्ची का अपहरण करके 6 फरवरी को उसकी शादी करवाकर इस्लाम कबूल करवा लिया गया था।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो